हरदोई, जनवरी 10 -- हरदोई। कम्पोजिट विद्यालय नैरा की प्रभारी प्रधानाध्यापिका को निलंबित करने के बाद आगे की कार्रवाई अटक गई है। खण्ड शिक्षा अधिकारी के आरोप पत्र का शिक्षिका ने कोई ावाब नहीं दिया है। अब उसे पुन: आरोप पत्र का रिमाइंडर भेजा जाएगा। बीआरसी पर तैनात खंड शिक्षा अधिकारी ब्रजेश त्रिपाठी ने नैरा के संविलियन विद्यालय का निरीक्षण किया था। यहाँ तैनात प्रभारी प्रधानाध्यपिका दीपिका तिवारी नुपस्थिति मिली थीं। इसके बाद बीईओ की आख्या पर बीएसए ने सितंबर महीने के पहले हफ्ते में निलंबन आदेश जारी किया है। जारी आदेश में बीईओ के निरीक्षण का उल्लेख करते हुए कहा था कि प्रभारी प्रधानाध्यापिका दीपिका तिवारी बिना सूचना के अनुपस्थित पायी गईं। उपस्थिति रजिस्टर पर उनके अग्रिम हस्ताक्षर भी बने पाए गए। इसके अलावा प्रधानाध्यपिका पर आरोप है कि वह विद्यालय के ...