मोतिहारी, जुलाई 14 -- बंजरिया,एसं। बंजरिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो का अपने थाने के निलंबित दारोगा राजकुमार राम के साथ बदसलूकी (गाली गलौज) करते हुए हवालात में बंद कर मारने की धमकी देने का ऑडियो वायरल हुआ है । घटना शनिवार की है । निलंबित दारोगा राजकुमार ने बताया कि बंजरिया थानाध्यक्ष द्वारा एस पी स्वर्ण प्रभात को दिए गए आवेदन के आधार पर उसे 30 जून को निलंबित कर दिया गया था। आवेदन की प्रतिलिपि लेने के लिए निलंबित दारोगा बार बार बंजरिया थाने और पुलिस लाइन का चक्कर लगा रहा था । बाद में दारोगा थाने में जाकर सरिस्ता में ड्यूटी कर रही महिला पुलिसकर्मी से ऑफिस कॉपी लेकर उसका फोटोकॉपी करवाकर फिर से ऑफिस को दे दिया था । जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष ने फ़ोन पर दारोगा को गाली देकर हवालात में बंद कर मारने की बात कही। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल ऑडियो की...