कन्नौज, जनवरी 21 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के पुराना सौरिख बस स्टॉप परिसर में वरिष्ठ नागरिक समिति के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में माल्यार्पण के साथ मिठाई खिलाकर उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लि. के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामेंद्र सिंह चौहान का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर सवर्ण मुखिया विनोद दुबे ने कहा रामेंद्र सिंह चौहान मेरे पुराने सहपाठी रहे हैं। उनके अध्यक्ष बनने से बैंक में किसानों की समस्याओं का त्वरित समाधान होगा। अध्यक्ष रामेंद्र सिंह चौहान ने कहा वह इस बैंक से पिछले 25 साल से जुड़े हैं और किसी पद पर नहीं रहते हुए भी क्षेत्रीय किसानों की समस्याओं का समाधान कराया है। हम अपने पार्टी नेतृत्व के आभारी हैं, जिनके द्वारा अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी देकर किसानों की समस्याएं हल करने का दायित्व सौंपा गया है। अगले वित्तीय वर्ष...