लखीसराय, अक्टूबर 5 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के क्रम में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण कोषांग की बैठक आज समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त श्री सुमित कुमार ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य निर्वाचन के दौरान व्यय पर्यवेक्षण, वित्तीय पारदर्शिता और प्रक्रिया की शुचिता सुनिश्चित करना था। बैठक में निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों, रिपोर्टिंग प्रणाली एवं व्यय निगरानी से संबंधित मानक प्रक्रियाओं की विस्तार से समीक्षा की गई। अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया कि चुनावी व्यय के सभी रिकॉर्ड सटीक, पारदर्शी एवं समय पर रिपोर्ट किए जाएं ताकि किसी प्रकार की अनियमितता या शिकायत की संभावना न रहे। उप निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर कुमार, अनुमंडल पुलि...