बस्ती, सितम्बर 16 -- बस्ती, निज संवाददाता। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के पांच विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कार्यरत समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को प्रशिक्षित किया। यह प्रशिक्षण एसडीएम सदर शत्रुहन पाठक ने दिया। उन्होंने आईआईडीईएम नई दिल्ली से प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षक एसडीएम सदर शत्रुहन पाठक ने विविध प्राविधानों, बीएलओ एप, ईआरओ नेट, आईटी सहित विविध गतिविधियों के कार्य की जानकारी दिया। प्रशिक्षण में उपस्थित सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्वाचक नामावलियों से संबंधित विविध प्रावधानों की भी जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान बीडीओ विनय द्विवेदी, अवध प्रताप सिंह, विनोद सिंह, ओंकारनाथ वर्मा, चंद्रभान उपाध्याय, ममता सिंह, कृष्णकुमार सिंह, प्रभात आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...