गोरखपुर, जनवरी 12 -- गोरखपुर। भारतीय जनता पार्टी महानगर गोरखपुर ईकाई की बैठक सोमवार को बेनीगंज कार्यालय पर हुई। इसमें मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष व एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने महानगर के मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में लगी मॉनिटरिंग टीम व मंडल अध्यक्षों के साथ समीक्षा की। उन्होंने कहा कि एसआईआर अभियान का उद्देश्य संरचना को मजबूत करना है। इसके लिए घर-घर संपर्क करें। भारत निर्वाचन आयोग ने एसआईआर लागू करके देशहित में साहसिक निर्णय लिया है। बैठक में ग्रामीण विधायक विपिन सिंह, महानगर के पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष व एसआईआर से जुड़े दोनों शहरी और ग्रामीण विधानसभा के पदाधिकारी सहित इन्द्र मणि उपाध्याय, ओम प्रकाश शर्मा, शशिकांत सिंह, दयानंद शर्मा, वीरेंद्र पांडेय, दयाकृष्ण गुप्ता, मनोज अग्रहरी, अवधेश अग्रहरी, गौरव तिवारी, सुरेन्द्र चौबे आदि मौ...