हाजीपुर, अगस्त 30 -- हाजीपुर। निज संवाददाता मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के अन्तर्गत भारत निर्वाचन आयोग के विशेष प्रेक्षक अराधना पटनायक बिहार भ्रमण के दौरान गुरुवार को हाजीपुर कलेक्ट्रेट पहुंची। डीएम वर्षा सिंह ने अधिकारियों के संग उन्हें मतदाता पुनरीक्षण कार्य की अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराई। अधिकारियों से बातचीत कर प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान जिलाधिकारी वर्षा सिंह व विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण के साथ विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 संबधी बैठक की। इस दौरान वैशाली की विशेष गहन पुनरीक्षण संबंधी कार्य योजना, कार्यशैली, अद्यतन प्रगति दावा, आपत्ति, शिविर, कैंप संचालन समेत विभिन्न मुद्दों पर जानकरी प्राप्त की। साथ ही कुछ महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विमर्श किया। बैठक में विभिन्न राजनीतिक पार्टी के जिला स्तरीय प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। ...