हल्द्वानी, जुलाई 14 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सोमवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व्यवस्था पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए उत्तराखंड निर्वाचन आयुक्त को पत्र भेजा। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में निर्वाचन अधिकारियों के महत्वपूर्ण पदों पर कनिष्ठ अधिकारियों को तैनात कर सत्ता के दबाव में नियम विरुद्ध निर्णय लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनावों में निर्वाचन अधिकारियों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होती है। इसलिए निर्वाचन अधिकारियों और उनके सहायकों को निष्पक्ष होने के साथ कानूनों का जानकार भी होना चाहिए। आर्य ने यूएसनगर का उदाहरण देते हुए बताया कि काशीपुर की बीडीसी सीट खरमासी से एससी प्रत्याशी नम्रता पत्नी अभिषेक सिंह का नाम निर्देशन पत्र निरस्त कर दिया गया। नाम निरस्त करने का कारण मायके पक्ष का जाति प्रमाण पत्र बताया...