कुशीनगर, सितम्बर 12 -- कुशीनगर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी यूपी के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली से सम्बन्धित विधिक प्रावधानों, ईआरओ नेट, आईटी की विविध गतिविधियों, उनके दायित्व एवं कर्तव्य के सम्बन्ध में समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों का प्रशिक्षण 12 सितंबर को दोपहर 1 बजे एनआईसी कलेक्ट्रेट में होगा। डीएम महेन्द्र सिंह तंवर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिला सूचना अधिकारी व स्टेट लेवर मास्टर ट्रेनर मनीष कुमार गुप्ता प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षणोपरान्त सम्बन्धित प्रतिभागियों की मूल्यांकन परीक्षा भी करायी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...