अलीगढ़, जनवरी 17 -- अलीगढ़, संवाददाता। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के तहत दावे और आपत्तियां 6 फरवरी 2026 तक ली जाएंगी। अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के आधार पर 6 जनवरी को निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन किया जा चुका है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि इस अवधि में पात्र नागरिक नाम जुड़वाने, संशोधन कराने या नाम विलोपन के लिए आवेदन कर सकते हैं। 17 और 18 जनवरी को सभी बीएलओ अपने-अपने बूथों पर सुबह 10:30 बजे से शाम 4:40 बजे तक मौजूद रहेंगे। इस दौरान फार्म-6, 7 और 8 उपलब्ध रहेंगे और नामावली पढ़कर सुनाई जाएगी। निर्वाचक नामावली से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए टोल-फ्री नंबर 1950 पर संपर्क किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...