हापुड़, जुलाई 16 -- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बज गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं डीएम अभिषेक पांडेय ने जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत की निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण की समय सारिणी जारी कर दी है। अब डीएम ने पुनरीक्षण का कार्य संपन्न कराने के लिए अधिकारियों को नियुक्त कर दिया है। जिला निर्वातन अधिकारी एवं डीएम अभिषेक पांडेय ने अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार को जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है। इसके अलावा एसडीएम हापुड़ ईला प्रकाश को सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी हापुड़ तहसील, एसडीएम धौलानाको सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी धौलाना तहसील, एसडीएम गढ़ को सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी गढ़ तहसील नियुक्त किया है। इसके अलावा तहसीलदार हापुड़ को अतिरिक्त सहायक निर्वाच रजिस्ट्रीकर...