कुशीनगर, दिसम्बर 30 -- कुशीनगर। श्रम प्रवर्तन अधिकारी अलंकृत उपाध्याय ने उप्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड ( श्रम विभाग) के तहत पंजीकृत समस्त निर्माण श्रमिकों को अवगत कराया है कि ऐसे पंजीकृत श्रमिक जिनका नवीनीकरण का अंशदान पिछले 04 वर्ष से लम्बित है और अभी तक अपना नवीनीकरण कराकर अंशदान जमा नहीं किये हैं। कृपया सहज जन सेवा केन्द्रों पर पोर्टल के माध्यम से 31 दिसंबर तक अपना नवीनीकरण अवश्य करा लें। अन्यथा बोर्ड के निर्देशानुसार पंजीकरण स्वतः निष्क्रिय हो जायेगा तथा वह कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हो जायेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...