मुंगेर, दिसम्बर 21 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। सदर प्रखंड की सीताकुंड परिसर में श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के अंतर्गत बिहार भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में निबंधित निर्माण श्रमिकों के लिए 15 दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य निबंधित निर्माण श्रमिकों को व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें हुनरमंद बनाना, ताकि वे अपने कार्यक्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर सकें. सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ प्राप्त कर सके। श्रम अधीक्षक सत्यप्रकाश एवं प्रखंड श्रम पदाधिकारी विक्रम कुमार ने प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह शिविर 15 दिवसीय है। उन्होंने श्रमिकों से कहा कि श्रम विभाग की ओर से मजदूरों के लिये कई तरह के कल्याणकारी योजनाओं का...