सुल्तानपुर, अक्टूबर 5 -- सुलतानपुर। शहर के खैराबाद स्थित बाधमंडी चौराहा के पास एक मिठाई की दुकान के बगल में नजूल भूमि पर निर्माण कराने का आरोप लगाते हुए पीड़ित राजकपूर ने पुलिस अधीक्षक को से कार्रवाई की गुहार लगाई है। आरोप लगाया है कि विपक्षी नजूल भूमि पर बिना मानचित्र पास हुए जबरदस्ती निर्माण करा रहा है। इस संपत्ति के बाबत सिविल जज कोर्ट मुकदमा विचाराधीन है। पीड़ित के मुताबिक पूर्व में नगर कोतवाली पुलिस ने निर्माण कार्य रुकवाया था, लेकिन विपक्षी ने दुर्गा पूजा के शोर शराबे की आड़ में दुबारा काम शुरू कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...