कौशाम्बी, जनवरी 11 -- तहसील क्षेत्र के चकबंदी प्रक्रिया में शामिल मखऊपुर गांव में ग्रामसभा की भूमि पर किए जा रहे अवैध कब्जे को हटाने शनिवार को राजस्व विभाग की टीम बुलडोजर लेकर पहुंची, लेकिन बिना किसी विध्वंसात्मक कार्रवाई के वापस लौट गई। ग्रामीणों की शिकायत पर टीम गांव पहुंची थी। मखऊपुर गांव वर्तमान में चकबंदी प्रक्रिया के अंतर्गत है। नियमों के अनुसार, चकबंदी पूरी होने तक राजस्व विभाग की अनुमति के बिना किसी भी प्रकार का नया निर्माण प्रतिबंधित है। इसके बावजूद ग्रामसभा की भूमि पर एक व्यक्ति बिना अनुमति निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया था। ग्रामीणों की शिकायत पर लेखपाल दीपक सिंह ने पैमाइश कराई, जिसमें भूमि ग्रामसभा की पाई गई। इसके बाद लेखपाल व कानूनगो ने निर्माण पर रोक लगाई थी, लेकिन निर्माण कार्य जारी रहा। मामले की सूचना नायब तहसीलदार संजय कु...