मुजफ्फरपुर, सितम्बर 14 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। समस्तीपुर मंडल के डीआरएम ज्योति प्रकाश मिश्रा ने मुजफ्फरपुर जंक्शन का औचक निरीक्षण किया। यहां उन्होंने प्लेटफार्म निर्माण की स्थिति देखी। पर्व-त्योहार के दिनों में भीड़ नियंत्रण के उपाय का जायजा लिया। यात्रियों को मिल रही सुविधाओं का भी आकलन किया। निर्माण में सुस्ती पर नाराज डीआरएम ने रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) के वीसी को निर्माण में तेजी लाने को कहा। डीआरएम 01:40 बजे जंक्शन पर पहुंचे। फिर सड़क मार्ग से अपने पदाधिकारियों के साथ जंक्शन के दक्षिण भाग पर सबसे पहले बीईसी पहुंचे। फिर एफओबी से ही वाशिंगपीट और जंक्शन का एरियल व्यू देखा। साथ ही प्लेटफॉर्म छह-सात और एक-छह के निर्माण को देखा। फिर प्लेटफॉर्म सात-आठ के शुरुआती छोर पर पहुंचे। वहां ड्रनेज सिस्टम आदि का मुआयना किया। स्टेशन नि...