बलिया, जून 17 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड व निर्माणाधीन परियोजनाओं के निर्माण कार्य के प्रगति की समीक्षा की। दुग्ध विकास अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर चेतावनी जारी करने का निर्देश दिया। परियोजनाओं का निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा में नहीं कराने तथा कार्य में लापरवाही बरतने पर प्रोजेक्ट मैनेजर राजकीय निर्माण निगम तथा अधिशासी अभियंता सिडको व अधिशासी अभियंता आवास विकास परिषद को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। पीएम सूर्य घर योजना की समीक्षा के दौरान पीओ (नेडा) ने बताया कि होर्डिंग आदि के माध्यम से योजना का प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। ओडीओपी, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, 15वें वित्त आयोग व दुग्ध विकास आदि योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के दौरान संबंधि...