बागेश्वर, जुलाई 9 -- जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने शामा लीती में निर्मित भेड़ प्रजनन केंद्र का निर्माण डीपीआर के अनुरूप न होने पर नाराजगी व्यक्त की। मामले की जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश संबंधित विभाग को दिए हैं। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं होगी। उन्होंने अधिकारियों को कार्यशैली में सुधार लाने के भी निर्देश दिए। यह निर्देश उन्होंने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नाबार्ड अंतर्गत ग्रामीण अवसंरचना विकास निधि के तहत संचालित विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में दिए। उन्होंने विभागों को निर्देश दिए कि वे सभी कार्यों को गुणवत्ता के साथ समयबद्ध रूप से पूर्ण करें। जिन परियोजनाओं का कार्य पूर्ण हो चुका है, उनके प्रोजेक्ट कंप्लीशन सर्टिफिकेट शीघ्र नाबार्ड को उपलब्ध कराएं। प्रत्येक परियोजना स्थल पर प्रोजेक्ट डिस्प्ले बोर्ड अनिवा...