मधुबनी, दिसम्बर 23 -- मधुबनी,निज संवाददाता। नगर निगम के वार्ड 42 में पांच दशक बाद नाला बन रहा है। पहली बार निर्माण से लोगों में इतनी खुशी है कि दर्जनों लोगों ने नाला से अतिक्रमण खुद हटा रहे हैं। नाला नहीं होने के कारण दशकों से लोगों को जलजमाव की समस्या झेलना पड़ रहा था। करीब 47 लाख की लागत से वार्ड के श्याम यादव व जगदीश कुमार के घर से भाया कोतवाली चौक से रेलवे मेन रोड गुमटी 10 आरसीसी नाला निर्माण, राजू बारी के घर से भाया तरूण बारी के घर होते हुए पंकज ठाकुर के घर तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य शुरू किया गया है। जिससे वार्ड 45 के लोगों को भी फायदा होगा। दुर्गामंदिर के अंदर के मोहल्ला से मुख्य सड़क तक नाला निर्माण वरदान साबित होगा। अतिक्रमण के चलते नाला निर्माण कार्य पिछले कई माह से लंबित था। बिना मापी नाला निर्माण से सड़क की चौड़ाई कम होने की समस...