खगडि़या, जनवरी 22 -- बेलदौर । एक संवाददाता प्रखंड कार्यालय के पूरब स्थित एक भूखंड पर किए जा रहे निर्माण कार्य पर रोक लगवाने के लिए पीड़ित पक्ष गत तीन सप्ताह से अधिकारियों के यहां चक्कर लगा रहे हैं इसके बावजूद भी निर्माण कार्य पर रोक नहीं लगाई गई है। इससे दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। निर्माण कार्य पर अगर ससमय रोक नहीं लगाई गई तो कभी भी इस मामले को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जिससे विधि व्यवस्था पर विपरीत प्रभाव पड़ने की आशंका उत्पन्न हो गई है। जानकारी के मुताबिक पंचरासी मौजा के जमाबंदी नंबर 443 खाता नंबर 19 (हाल) खेसरा 386 रकवा तीन कट्ठा दो धूर जमीन पर बिना जमीन की पैमाईश करवाए बगैर जबरन रात के अंधेरे में एक पक्ष के द्वारा निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। इस पर जमाबंदी धारक गेना देवी के पौत्र ब...