सिद्धार्थ, सितम्बर 21 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज कस्बे में थाने की तरफ जाने वाले सड़क के बगल पुराने स्थान पर रोडवेज बस स्टेशन का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसे इसी सितंबर माह में पूर्ण हो जाने का दावा किया जा रहा है। निर्माण कार्य के प्रगति को लेकर अफसरों के स्थलीय निरीक्षण का सिलसिला भी जारी है। संबंधित अफसर कार्यदायी संस्था के लोगों कार्य समय से पूरा करने के लिए जोर दे रहे हैं। डुमरियागंज में बस स्टेशन के लिए निर्मित होने वाले भवन का शिलान्यास वर्ष 2024 के मार्च माह में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने वर्चुअल तरीके से किया था। जिसका निर्माण कार्यदाई संस्था यूपी प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लिमिटेड के द्वारा एक करोड़ पचपन लाख रुपए की धनराशि से चल रहा है। तभी से गुणवत्ता सहित गतिविधियों का जायजा लेने अधिकारियों का दौरा कई बार हुआ। ...