रुडकी, अगस्त 26 -- नगर पंचायत झबरेड़ा की ओर से कराए गए विकास कार्य को क्षति पहुंचाने के मामले में कस्बे के ही तीन महिला समेत पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। अधिशासी अधिकारी ने तहरीर में आरोप लगाया कि उक्त लोगों ने सरकारी कार्य को नुकसान पहुंचाने के साथ ही उस पर कब्जे की मंशा भी दिखाई है। नगर पंचायत झबरेड़ा के अधिशासी अधिकारी हर्षवर्धन रावत ने तहरीर में बताया कि 23 अगस्त को नगर पंचायत की ओर से मोहल्ला गढ़ी बाहर में जल निकासी के लिए नाली व सड़क का निर्माण कार्य कराया गया था। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद भी मोहल्ले के ही निवासी इकबाल अहमद, रिहान अहमद, संजिदा पत्नी शहजाद, नेहा पत्नी आजाद अहमद और शंजिदा पत्नी इस्लाम ने इस निर्माण कार्य को नुकसान पहुंचाया है। आरोप है कि ये लोग सरकारी संपत्ति पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे ...