लखनऊ, दिसम्बर 22 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। लखनऊ मंडल के रेलवे स्टशनों के उच्चीकरण और रेलवे ट्रैक को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए चल रहे निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण समय से पूरा करें। संरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। यह बात महाप्रबंधक, अशोक कुमार वर्मा, उत्तर रेलवे ने लखनऊ मंडल में चल रहे प्रमुख निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान रेलवे अधिकारियों से कही। मंडल कार्यालय के सभागार में डीआरएम सुनील कुमार वर्मा,लखनऊ मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों, गतिशक्ति लखनऊ एवं वाराणसी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उन्होंने समीक्षा की। उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निष्पादन पर विशेष बल दिया। बैठक के दौरान बाराबंकी-मल्हौर रेल खंड पर तृतीय एवं चतुर्थ लाइन निर्माण परियोजना की प्रगति पर चर्चा की...