फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 19 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने बुधवार को एक करोड़ से अधिक के चल रहे 56 कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता बेहतर रखी जाये। इसमें कोई लापरवाही न हो। ढिलावल व सिरौेली में पेयजल परियोजना के निर्माण की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर की। इसके साथ ही साथ ट्रांजिस्ट हास्टल पुलिस लाइन की बाउंड्रीवाल बनाये जाने के निर्देश दिये। डीएम ने कहा कि जो निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैंउन्हें नियमानुसार हैंडओवर करने की कार्रवाई करें। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माण कार्यो में मानक व गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखा जाये। सभी कार्यो को समय से पूर्ण किया जाये। सभी अभियंता अपने प्रोजेक्ट का नियमित निरीक्षण करें। कोई भी समस्या होने पर जानकारी दें। समीक्षा बैठक में डीएम ने पर्यटन विकास नि...