कोडरमा, सितम्बर 8 -- कोडरमा। झारखंड राज्य निर्माण कामगार यूनियन (सीटू) का राज्य सम्मेलन आगामी मंगलवार, 9 सितंबर को साहु धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन की तैयारी को लेकर रविवार को ब्लॉक परिसर में यूनियन की समीक्षा बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता सीटू और यूनियन के जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश ने की। सीटू के राज्य सचिव एवं निर्माण कामगार यूनियन के महासचिव संजय पासवान ने बताया कि सम्मेलन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस सम्मेलन में राज्य के विभिन्न जिलों से करीब 100 प्रतिनिधि शामिल होंगे। बैठक में यूनियन के जिला सचिव नागेश्वर दास, शम्भु पासवान, रविन्द्र भारती, सहदेव दास, राजेन्द्र तुरी और अशोक दास उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...