मैनपुरी, अक्टूबर 28 -- नगर में बनाया जा रहा नेशनल हाइवे-92 अभी पूरी तरह तैयार भी नहीं हो पाया है कि जगह-जगह से उखड़ने लगा है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि हाइवे का उद्घाटन तक नहीं हुआ और सड़क पहले ही जर्जर होने लगी है। उन्होंने डीएम से जांच कराकर निर्माणदायी संस्था के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। नेशनल हाइवे-92 ग्वालियर से बरेली तक जाता है। इस मार्ग पर पिछले कई वर्षों से बेवर से इटावा तक अलग-अलग हिस्सों में निर्माण कार्य जारी है, जो अब भी अधूरा है। किशनी नगर में हाइवे निर्माण के दौरान नाले की व्यवस्था को लेकर भारी समस्या बनी हुई है। बिजली के पोलों पर स्ट्रीट लाइटें तो लगाई गईं लेकिन जल नहीं रही हैं। कई स्थानों पर लोगों के घरों के सामने लगे हैंडपंप उखाड़ दिए गए हैं। नगर वासियों का कह...