देवरिया, अक्टूबर 25 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के नेहरू नगर चकिया मोहल्ले में निर्माणाधीन सड़क का निर्माण कार्य मानक के विपरित कराए जाने के शिकायत के बाद नपाध्यक्ष अलका सिंह व अधिशासी अधिकारी संजय कुमार तिवारी ने सड़क का निरीक्षण किया। जहां सड़क के निर्माण में खामियां मिलने पर नपाध्यक्ष व ईओ ने ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई। वहीं सड़क को जेसीबी लगाकर खुदवाने के साथ ही गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कार्य कराने के निर्देश दिए। शहर के नेहरू नगर चकिया मोहल्ले एक सीसी सड़क का निर्माण कार्य हो रहा है। निर्माण कार्य में गुणवत्ता को दरकिनार कर ठेकेदार द्वारा कार्य कराया जा रहा था। जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने नगर पालिका प्रशासन से की थी। लोगों के शिकायत के बाद शुक्रवार को नगर पालिका अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी निर्माण कार्य का निरीक्षण करने मौके पर पहुं...