विकासनगर, जून 9 -- हरबर्टपुर में निर्माणाधीन मकान की सेटरिंग गिरने से वहां काम कर रहे चार मजदूर घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए लेहमन अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक हरबर्टपर में स्माइल स्टोर के पास वाली गली में सतीश शर्मा पुत्र स्व. कामेश्वर प्रसाद का मकान बन रहा है। मकान में सेटरिंग का काम चल रहा है। वहां चार मजदूर सेटरिंग का कार्य कर रहे थे। सोमवार को सेटरिंग गिरने से सभी मजदूर दब गए। घटना के बाद मकान मालिक ने चारों को लेहमन अस्पताल में भर्ती कराया। जहां एक मजबूर समीर उतरन पुत्र नसीम निवासी रायपुर गंदेवड थाना मिर्जापुर यूपी की मौत हो गई। जबकि अफजाल पुत्र नासिर निवासी इस्लामनगर कॉलोनी जस्सोवाला, साहबान उ...