नोएडा, सितम्बर 14 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र के तुगलपुर गांव में रविवार दोपहर निर्माणाधीन मकान की ऊपरी मंजिल से ईंट गिरने से भाई-बहन घायल हो गए। दोनों भाई-बहन हैं। बच्चे के सिर और बच्ची के पैर पर चोट लगी। दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक तुगलपुर गांव में फहीम परिवार के साथ किराये पर रहता है। बगल में ही एक व्यक्ति नए मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। पहली मंजिल का लेंटर गिरने के बाद दूसरी मंजिल का निर्माण कार्य चल रहा है। रविवार को दोपहर दो बजे के करीब श्रमिक ऊपरी मंजिल के निर्माण के लिए ईंट चढ़ा रहा था। जैसे ही श्रमिक ने ऊपर पहुंचकर सिर से ईंट डाली, एक ईंट नीचे गिर गई। जिस समय ईंट गिरी, उस समय फहीम का बेटा अहाद और बेटी आयत नीचे से गुजर रहे थे। ईंट बेटे के सिर पर लगने के बाद बेटी के...