शामली, दिसम्बर 25 -- शहर के बधेव रोड स्थित एक निर्माणाधीन मकान के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाईन की चपेट में आने से श्रमिक की दर्दनाक मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने श्रमिक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची थाना आदर्शमंडी पुलिस ने श्रमिक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कें लिए भेज दिया है। शहर के बधेव रोड स्थित गांव मुंडेट में एक व्यक्ति के यहां दुकानों और मकान का निर्माण चल रहा था। बताया जाता है कि गुरूवार को मकान और दुकान के ऊपर का लेंटर लगना था। जिसके लिए पानीपत से श्रमिक बुलाकर लेंटर लगाने के लिए मशीन लगाई गई थी। बताया जाता है कि दोपहर करीब 2 बजे जब लेंटर करीब आधा लग गया था तो इसी दौरान बदायूं निवासी श्रमिक राजेश पुत्र राजेन्द्र कुमार छत के बराबर से गुजर रही 33 हजारी लाईन की चप...