उन्नाव, दिसम्बर 30 -- पुरवा। प्लॉट में बाग में निर्माण कार्य के अचानक विशालकाय अजगर देख श्रमिकों में अफरा तफरी मच गई। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने उसे रेस्क्यू कर अपने साथ लेकर चली गई। कस्बे के चमियानी रोड पर इमरान के प्लॉट पर श्रमिक काम कर रहे थे, तभी लगभग दस फुट का विशाल अजगर निकल आया। अजगर देख श्रमिकों में अफरा तफरी मच गई और वह दूर भाग खड़े हुए। प्लॉट मालिक इमरान खान ने वन विभाग को मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंची वन टीम ने अजगर को रेस्क्यू किया और अपने साथ लेकर चली गई। इमरान ने बताया कि सोमवार को एक और अजगर सांप निकला था, इसके पूर्व दो छोटे अजगर सांप निकले थे। उन्हें भी वन विभाग की टीम रेस्क्यू करके ले गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...