मैनपुरी, मई 28 -- शहर के आश्रम रोड स्थित प्ले ग्रुप स्कूल में बैल्डिंग की चिंगारी से आग लग गई। आग की तेज लपटें धुएं के साथ निकली तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाई गई, दो घंटे से अधिक समय तक चली मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग की चपेट में आकर स्कूल का फर्नीचर जलकर राख हो गया। खास बात ये रही कि आग की इस घटना के दौरान बच्चे नहीं थे, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। लोगों ने इस पूरे मामले की जांच करवाने और कार्रवाई की मांग किए जाने की बात कही है। शहर के आश्रम रोड स्थित महाराज नगर में प्ले ग्रुप स्कूल के बच्चों के लिए फर्नीचर तैयार किया जा रहा है। बुधवार को दोपहर बाद अचानक बैल्डिंग की चिंगारी बेसमेंट में रखे सामान पर गिर गई। धीरे-धीरे आग लगनी शुरू हुई तब ये पता नहीं चला लेकिन जब आग ने विकराल रूप धारण किया तो हड़कंप मच...