कन्नौज, जनवरी 13 -- छिबरामऊ। सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र के हसनपुर सानी गांव की रहने वाली बिटानी देवी पत्नी टिंकू सविता ने बताया कि गांव में सडक़ किनारे उसका प्लाट है। पिछले दिनों पुलिस बल और कानूनगो की मौजूदगी में क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा प्लाट की पैमाइश की गई थी। पैमाइश के बाद उसने अपने प्लाट का निर्माण शुरू कराया। निर्माण शुरू होते ही गांव के दो लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया और निर्माण रुकवाते हुए गालीगलौज की और ईंटें उखाडक़र फेंक दी। विरोध करने पर झगड़ा फंसाद पर अमादा हो गए और जानमाल की धमकी दी। पीडि़ता ने सिकंदरपुर चौकी पुलिस से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...