श्रावस्ती, जून 15 -- इकौना। जल जीवन मिशन योजना के तहत इकौना विकास क्षेत्र के ग्राम इटौंझा में पानी टंकी का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें जनपद सहारनपुर निवासी मजदूर अवनीश (38) पुत्र ओम प्रकाश अपने साथियों के साथ मजदूरी करता है। शनिवार शाम को वह निर्माणधीन पानी टंकी के बांस बल्ली स्ट्रक्चर पर चढ़ रहा था। इस दौरान अचानक बांस की एक बल्ली टूट गई और वह करीब 40 फीट की ऊंचाई से नीचे गिय गया और गंभीररूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस से साथी मजदूरों ने घायल को ले जाकर सीएचसी इकौना में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कालेज बहराइच रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...