पूर्णिया, जनवरी 10 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। डीएम अंशुल कुमार के निर्देश पर एडीएम (पीजीआरओ) जयचंद यादव एवं बीपीआरओ धर्मेंद्र सहनी शुक्रवार को पूर्णिया पूर्व प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवनों का औचक निरीक्षण किया। जांच के दौरान अधिकारियों ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता, नक्शे की सटीकता और समय-सीमा की बारीकी से पड़ताल की। निरीक्षण के दौरान एडीएम जयचंद यादव एवं बीपीआरओ धर्मेंद्र सहनी ने पहले भोगा करियात पंचायत पहुंचे। वहां निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन के निर्माण में बालू, गिट्टी निम्न स्तर का मिला। इस दौरान कार्यस्थल पर संवेदक के कोई भी कर्मी मौजूद नहीं था। साथ ही कार्यस्थल पर कार्य भी बंद था। उसके बाद महराजपुर पंचायत में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने देखा कि बेसमेंट में काफी...