खगडि़या, दिसम्बर 12 -- परबत्ता, एक प्रतिनिधि प्रखंड के खीराडीह गांव में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का नवनिर्मित छत कई जगह दरक गई है। छत के दरकने की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहें हैं। लोगो का कहना है कि अगर निर्माणाधीन भवन की अभी ही ये स्थिति है हो तो आगे क्या होगा? हालांकि छत के दरकने की सूचना बाद संबंधित संवेदक द्वारा सीमेंट आदि लेकर मजदूरों को कार्य स्थल खीराडीह भेजा गया, लेकिन आक्रोशित ग्रामीण उसे काम करने से मना करते हुए उसे भगा दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड के खीराडीह पंचायत में लाखों की राशि से संवेदक द्वारा पंचायत भवन निर्माण शुरू किया गया। गत पांच दिनों पूर्व संवेदक द्वारा पंचायत सरकार भवन की छत की ढलाई की गई। छत की ढलाई के कई दिनों बाद गत बुधवार की शाम गांव के युवक पंचाय...