भदोही, जनवरी 24 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। निर्माणाधीन कार्यों में किसी स्तर से लापरवाही न बरती जाए। निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्यों को पूर्ण कराते हुए नामित अधिकारी रिपोर्ट दें। निर्माण कार्यों में किसी स्तर से लापरवाही बरती गई तो जांच कर सख्त कार्रवाई होना तय है। यह निर्देश शुक्रवार को जिले में संचालित चार महत्वपूर्ण निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर डीएम शैलेश कुमार व सीडीओ बाल गोविंद शुक्ल ने संयुक्त रूप से विभागीय अधिकारी और कार्यदायी संस्था के लोगों को दी। निर्धारित समय सीमा के अंदर निर्माण कार्य पूर्ण कराने पर बल दिए। इस दौरान डीएम शैलेश कुमार ने सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय परिसर में निर्माणाधीन 100 बेडेड आंतरिक रोगी कक्ष (आईपीडी) भवन एवं 50 बेड क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निरीक्षण किया। कहा कि यह दोनों परियोजनाएं जिले के स्...