जौनपुर, जनवरी 25 -- जफराबाद, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग के पास शनिवार सुबह लगभग 30 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी। मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। स्थानीय लोगों के अनुसार युवक विक्षिप्त बताया जा रहा है। निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास शव पड़े होने की जानकारी किसी राहगीर ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। मृतक टी-शर्ट और फटी पैंट पहने हुए था। उसके पास एक जैकेट भी मिली है। थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल ने बताया कि स्थानीय लोगों से जानकारी मिली है कि युवक विक्षिप्त थ...