लखीमपुरखीरी, जनवरी 23 -- नेशनल हाईवे 730 पर फरधान में निर्माणाधीन ओवरब्रिज पर लगाए गए पत्थरों से लखीमपुर की ओर से आ रही तेज स्पीड कार टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के समय कार में तीन लोग सवार थे जो लखनऊ से उत्तराखंड जा रहे थे। जिसमें से लखनऊ निवासी एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि दो गंभीर घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची ने घायलों को जिला अस्पताल लखीमपुर में भर्ती कराया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है। इस हादसे में 30 वर्षीय राहुल अग्रवाल पुत्र हंसराज अग्रवाल निवासी इंदिरा नगर लखनऊ की मौके पर मौत हो गई। जबकि 30 वर्षीय सोनू पुत्र राजेंद्र निवासी बाराबंकी व 25 वर्षीय आसिफ पुत्र फारूक निवासी गोमती नगर लखनऊ दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिस समय हादसे की सूचना पर पुलिस पहुंची, तीनों घायल कार में ही तड़...