किशनगंज, दिसम्बर 26 -- दिघलबैंक। एक संवाददाता गुरुवार की सुबह दिघलबैंक प्रखंड को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली निर्माणाधीन एसएच-99 पर तुलसिया के समीप धान लदा एक ट्रैक्टर ट्रॉली सहित दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि इस हादसे में चालक बाल-बाल बच गया। स्थानीय लोगों के अनुसार सड़क पर जगह-जगह बने गहरे और बेतरतीब गड्ढों के कारण ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया। यही नहीं आये दिन इन गड्ढों के कारण दुर्घटनाएं होती रहती है। खासकर टोटो चालकों के लिये तो ये गड्ढे बहुत बड़ी मुसीबत बन चुके हैं। गौरतलब है कि एसएच-99 के निर्माण कार्य में हो रही लगातार देरी और निर्माण के दौरान क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत नहीं किए जाने के कारण इस मार्ग पर आए दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं। खासकर तुलसिया ब्राह्मण टोला से पुराना हाट तुलसिया तक सड़क की हालत अत्यंत जर्जर हो...