हल्द्वानी, जून 16 -- हल्द्वानी। मुखानी थानाक्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान से बिजली के तार अज्ञात ने चोरी कर लिए। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मुखानी चौराहा निवासी केसीएस खत्री ने तहरीर देकर आरोप बताया कि उनके भाई हरिप्रकाश का देवाश्रय कॉलोनी ऊंचापुल में मकान का काम चल रहा है। मकान में बिजली फिटिंग का कार्य चल रहा है, जिसके लिए दस बंडल तार रखा था। शनिवार रात किसी अज्ञात ने निर्माणाधीन मकान के भीतर घुसकर दस बंडल तार की चोरी कर ली। एसओ दिनेश जोशी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...