लखीमपुरखीरी, जून 6 -- ग्राम पंचायत दतेली कलां स्थित बाबा जंगली नाथ सरायन तट स्थित शिव मंदिर पर सात दिवसीय रुद्र महायज्ञ व संत सम्मेलन चल रहा है। फलाहारी बाबा व साध्वी रूपाली शुक्ला ने प्रवचन किया। फलाहारी बाबा ने भगवान के स्वरूप का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान को कौन पा सकता है। उन्होंने कहा कि बाबा गोस्वामी तुलसी दास ने रामचरितमानस में कहा है कि जिसका मन निर्मल है वही भक्त मुझको प्राप्त कर सकता है। भगवान को छल, कपट पसंद नहीं है। इस दौरान राजेंद्र कुमार दीक्षित, सत्य प्रकाश मिश्रा पूर्व प्रधान, श्रीप्रकाश, श्यामू मिश्रा, रजनीश दीक्षित, गौरव योगेश, प्रेम किशोर अवस्थी, संदीप कुमार अवस्थी, निर्मल, घनश्याम शुक्ला, पुजारी बाबा मुन्नालाल गिरि आदि मौजूद रहे। संचालक देवी चरण मिश्रा व संयोजन आचार्य ज्ञानेश के सानिध्य में चल रहे कार्यक्रम का समापन स...