चम्पावत, सितम्बर 15 -- लोहाघाट। विकासखंड बाराकोट में भाजपा ने पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा के भाजपा प्रदेश मंत्री बनने पर खुशी जताई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी और मिठाई का वितरण किया। सोमवार को मंडल अध्यक्ष राकेश बोरा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने माहरा के प्रदेश मंत्री बनने पर खुशी जताई। कार्यकर्ताओं ने कहा कि माहरा की मेहनत और समर्पण से यह उपलब्धि हासिल हुई है, जो क्षेत्र के लिए गौरव की बात है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...