वाराणसी, दिसम्बर 17 -- रोहनिया (वाराणसी), संवाद। निर्भया दिवस पर मंगलवार को सांसद आदर्श गांव नागेपुर से सैकड़ों महिलाओं और बालिकाओं ने घरेलू महिला हिंसा, लैंगिक भेदभाव, यौन उत्पीड़न और शराब बिक्री के खिलाफ साइकिल रैली निकाली. आशा ट्रस्ट और लोक समिति की ओर से कार्यक्रम हुआ। रैली विभिन्न मार्गों से होते राजातालाब तहसील पर पहुंची। इस दौरान यूपी की बेटी निर्भया को श्रद्धांजलि देने के साथ ही महिला हिंसा को जड़ से मिटाने का संकल्प लिया गया। राष्ट्रपति के नाम प्रेषित 12 सूत्रीय मांग पत्र नायब तहसीलदार को सौंपा गया। इस दौरान नन्दलाल मास्टर, सोनी अनीता, मनीषा, आशा, सीमा, मंजिता, मधुबाला, विमला, प्रियंका, प्रेमा, विद्या, आशीष, सिताबुन,, श्यामसुन्दर, रामबचन, प्रेमा, चंद्रकला, मैनब, बेबी, मांगिता, पुष्पा, राजकुमारी, सुनील, शीला, आशा रानी, शिवकुमार, विद...