बदायूं, दिसम्बर 21 -- बदायूं। स्लीपर बसों में अगर निर्धारित से अधिक सीटें लगी मिलीं तो परिवहन विभाग के अफसर तुरंत कार्रवाई करेंगे। इस संबंध में उच्च अधिकारियों द्वारा आरटीओ के लिए जरूरी निर्देश दिए जा चुके हैं। जिसके क्रम में कार्रवाई का सिलसिला जारी है। शनिवार के लिए तीन बसों के चालान किए गये। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए बेहद संजीदा हैं। मुख्यमंत्री परिवहन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों के लिए जरूरी दिशा निर्देश जारी कर चुके हैं, जिसके क्रम में कार्रवाई भी शुरू हो गयी है। आरटीओ प्रवर्तन अंबरीश कुमार ने कहा है कि स्लीपर बसों में निर्धारित से अधिक सीटें लगाकर चलने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में स्लीपर बसों के स्वामी निर्धारित से अधिक सीटें नहीं लगायें, अन्यथा सीधे बस के लिए सीज कर दिया जाएगा। इसके साथ ही...