मुजफ्फरपुर, जून 11 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बुधवार को जिला आपातकालीन संचालन केंद्र तथा जिला आपदा प्रबंधन शाखा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ बाढ़ पूर्व तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने इस बार मानसून के दौरान सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना देखते हुए संभावित बाढ़ के खतरों से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा। साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग से इसके लिए निर्धारित मानकों के अनुसार सभी तैयारियों को समय से पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कर्मियों को ससमय कार्यालय आने, कार्यों का ससमय निष्पादन, सभी पंजी को अद्यतन रखने, अंचलों से समन्वय बना ससमय रिपोर्ट प्राप्त कर समेकित प्रतिवेदन देने को कहा। आपातकालीन संचालन केंद्र के निरीक्षण के दौरान टेलीफोन, मोबाइल, फैक्स, टेलीविजन एवं सेटेलाइट फोन आद...