मुंगेर, सितम्बर 17 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर की दुर्गा पूजा और विसर्जन यात्रा राज्य ही नहीं, बल्कि देश स्तर पर प्रसिद्ध है। इस दौरान 50 हजार से अधिक श्रद्धालु उमड़ते हैं, इसलिए विधि-व्यवस्था संधारण बेहद जरूरी है। ऐसे में, विसर्जन यात्रा केवल निर्धारित मार्ग से ही निकलेगी, किसी प्रकार की तब्दीली स्वीकार्य नहीं होगी और डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यह बात मंगलवार को दुर्गा पूजा, 2025 की तैयारियों को लेकर संग्रहालय सभागार में आयोजित शांति समिति की बैठक में जिलाधिकारी निखिल धनराज ने कहीं। उन्होंने बैठक में सभी पूजा समितियों से पंडालों में प्रकाश, सीसीटीवी, प्रवेश-निकास द्वार और अन्य आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने समिति सदस्यों के नाम संबंधित थानों में दर्ज कराने और युवाओं को सक्रिय रूप से शामिल करने का भी नि...