बागपत, जून 7 -- कस्बे के भगवान महावीर दिगंबर जैन मंदिर में शनिवार सुबह जैन समाज के तत्वावधान में निर्दोष जीवों की आत्मा की शांति हेतु नवकार मंत्र का अखंड पाठ किया गया। नवकार मंत्र जाप का आयोजन जैन ज्योति मिलन की वीरांगनाओं ने सुबह आठ बजे से दस बजे तक श्रद्धा और समर्पण भाव से किया। सामूहिक रूप से प्रार्थना कर सभी जीवों की मोक्षगति और विश्व शांति की कामना की। आयोजन के समापन पर सभी ने संयम, अहिंसा और करुणा के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। पुण्य कार्य में जैन समाज की बीना, नीतू, मंजु, रेखा, कमलेश, मधु, नेहा, अशोक, बाला, नितिन, वीरदमन, वीरेन्द्र, पप्पू, नरेश आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...