देहरादून, जनवरी 7 -- देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ और भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल की मौजूदगी में प्रदेश कार्यालय में दिनेश केमवाल, सुधा प्रधान, प्रमोद नौटियाल ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। तीनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी के लिए कार्य करने की इच्छा जाहिर की है। दिनेश केमवाल लाडपुर के पार्षद हैं और उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को निकाय चुनाव में हराकर निर्दलीय रुप में ये चुनाव जीता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...