बिहारशरीफ, अक्टूबर 16 -- निर्दलीय उतरे मेयर पति मनोज कुमार के पास गाड़ी नहीं, पर पत्नी के पास 32 लाख की फॉर्च्यूनर हलफनामे के अनुसार, पति से ज्यादा अमीर हैं मेयर पत्नी अनीता देवी परिवार की संपत्ति 3 साल में 1 करोड़ घटी, पत्नी पर 26 लाख का कर्ज आय के मामले में पति आगे, सालाना कमाते हैं 9 लाख से ज्यादा हलफनामे में चेक बाउंस का एक मामला लंबित होने की भी दी है जानकारी बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। नगर निगम की मेयर अनीता देवी के पति और व्यवसायी मनोज कुमार तांती ने गुरुवार को बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र (संख्या-172) से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके द्वारा जमा किए गए हलफनामे के मुताबिक, मेयर-पति का यह परिवार 2.13 करोड़ रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्ति का मालिक है। हालांकि, जहां मनोज कुमार खुद कर्ज-मुक्त हैं। लेकिन, ...